अपराध

पुलिस के आपरेशन में कोई बना मरीज तो कोई तीमारदार,प्राइवेट चिकित्सको से इलाज कराने के लिए बहका रहे एजेंट को अस्पताल से किया गिरफ्तार

 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिला चिकित्सालय महराजगंज में दबंगई व धोखा धड़ी कर आम जनता का उत्पीडन व दोहन करने वाले दलालो के विरूद्ध मंगलवार को जिला अस्पताल में पुलिस टीम द्वारा छापेमारी की गई। इस छापे मारी में लगभग एक दर्जन दलाल पकड़े गए। जिनके विरुद्ध कोतवाली पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर संलिप्त व नामजद 13 व्यक्तियों को विधिक कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है। जिलाधिकारी को पीड़ित द्वारा बताया गया था कि जिला चिकित्सालय में पर्ची बनवा कर सम्बन्धित डाक्टर से जाँच व सलाह हेतु वह मिलने जा रहा था तो अस्पताल में ही प्राइवेट अस्पताल के एजेन्ट जो पहले से मौजूद थे उनके द्वारा मुझे रोक लिया गया तथा बेहतर इलाज का लालच देकर कम से कम व्यय में इलाज कराने हेतु दबाव बनाने लगे । जब प्रार्थी द्वारा उन्हे इलाज कराने से मना किया गया तो उसे यह कहकर दबाव बनाया गया कि सरकारी अस्पताल में उपलब्ध होने वाली दवाए निष्प्रभावी व दोयम दर्जे की होती हैं जिसमें बिमारी में किसी प्रकार का लाभ नहीं होता है और एजेन्टो द्वारा उसे प्राइवेट पैथालोजी में जाँच कराकर विदेशी ब्रान्ड की दवाए कम पैसे में उपलब्ध कराने के लिए बहकाया गया परन्तु जब प्रार्थी ने उनकी किसी भी प्रकार की बात नही सुनी तो एजेन्टो द्वारा अनावश्यक रुप से प्रार्थी से कमीशन मांगा गया । प्रार्थी जब कमीशन देने से मना कर दिया और इसकी शिकायत जब सीएमओ तथा जिलाधिकारी से कहने की कही तो एजेन्टो द्वारा उसे मारने पीटने की धमकी दी गई। इस मामले में जिलाधिकारी ने एसपी को फोन कर जिला अस्पताल की जांच करवाई। जिसमे करवाई की गई और लगभग एक दर्जन दलाल पकड़े गए। जिनके विरुद्ध सदर कोतवाली में मु0अ0सं0 529/2023 धारा 419/420/384/504/506 में पंजीकृत अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पकड़े गए आरोपी
रंजीत पुत्र अशोक प्रसाद, सोनू भारती पुत्र अवधेश भारती,शिवनाथ पुत्र बंसत प्रजापति,मनीष विश्वकर्मा पुत्र सुग्रीव विश्वकर्मा,राजेश यादव पुत्र राजकुमार ,सतीश पुत्र कोईल वर्मा, प्रिंस पाण्डेय पुत्र विनोद पाण्डेय, विनेश कुमार गुप्ता पुत्र सूर्यनाथ, गणेश पुत्र विश्वनाथ पटेल, रोहिक कुमार कन्नौजिया पुत्र स्व0 जीऊत कन्नौजिया,अजय (अनूप ) पुत्र विरेन्द्र, चन्दन शर्मा पुत्र रामबेलास शर्मा, सोनू विश्वकर्मा पुत्र सुरेश विश्वकर्मा

यह भी पढ़ें : आम बीनने पर तालबानी सजा, नाबालिग बच्चों को पेड़ से बांध पिटाई,मुंह में ठुसा आम वीडियो वायरल, केस दर्ज