अपराध

सिसवा में चौथे दिन मिला संदिग्ध परिस्थितियों में गायब व्यापारी का शव


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 
सिसवा कस्बे के रामजानकी मंदिर के पीछे झाड़ियों में मंगलवार को दोपहर में चार दिन से घर से गायब व्यापारी का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिसवा कस्बे के वार्ड नंबर 25 मीराबाई नगर रामजानकी मंदिर रोड निवासी लगभग 52 वर्षीय दिलीप विश्वकर्मा वेल्डिंग का काम करता था। शनिवार को दिलीप घर में अकेला था। मुहल्ले के लोगों के अनुसार शनिवार को दोपहर में दिलीप घर से निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा। जिस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। सोमवार को परिजनों ने कोठीभार पुलिस को तहरीर देकर दिलीप की गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था। मंगलवार को दोपहर लगभग दो बजे रामजानकी मंदिर के पीछे झाड़ियों में कुछ लड़के कबाड़ बीन रहे थे तभी उन्हें  झाड़ियों के बीच में लाश दिखी। लाश का अधिकांश प्राकृतिक रूप से क्षय हो चुका था। जिसकी पहचान दिलीप विश्वकर्मा के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। एसओ कोठीभार सुनील राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो सकेगा।

यह भी पढ़ें : भतीजे के जन्म पर बाजार में पिस्टल से की फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार -पनियरा क्षेत्र के मुड़ीला बाजार की घटना