अपराध

इंडो नेपाल बॉर्डर पर लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: जिले में धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया है।आज शुक्रवार को  भारत नेपाल सरहद से सटे गांव धमउर  के कुटी टोला पर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा इसकी सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर छापा मारकर धर्म परिवर्तन करा रहे चार लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर ली। टीम मौके से धर्म परिवर्तन से संबंधित नौ पुस्तक और दो झाल मजीरा भी बरामद की है। क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने कहा कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की भारत नेपाल सरहद से सटे धमउर गांव के कुटी टोला पर कुछ गरीब और अनसूचित समुदाय के लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उक्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह और बहुआर पुलिस चौकी इंचार्ज मनीष कुमार पटेल टीम के साथ छापा मारा।इस दौरान देखा गया कि ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी है। जहां पर कुछ लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। वही पुलिस को देख धर्म परिवर्तन करा रहे लोग मौके से भागने लगे लेकिन पुलिस टीम दौड़ाकर चार लोगों को गिरफ्तार कर ली। वही मौके से पुलिस धर्म परिवर्तन से संबंधित नौ पुस्तकें और दो झाल मजीरा बरामद की है। गिरफ्तार चार लोगों ने पूछताछ में अपना नाम विश्वनाथ और बृजलाल निवासी धमउर कुटी टोला थाना निचलौल जबकि रविंद्र निवासी प्रतापपुर नंबर तीन थाना सेमरी जिला नवलपरासी नेपाल तथा श्रीनिवास राव नायक निवासी सतना पल्ली जिला पलनाडू आंध्र प्रदेश बताया है। गिरफ्तार चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : आम बीनने पर तालबानी सजा, नाबालिग बच्चों को पेड़ से बांध पिटाई,मुंह में ठुसा आम वीडियो वायरल, केस दर्ज