अपराध

शादी में डीजे पर नाचने को लेकर मारपीट, बारातियों को बनाया बंधक


महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती शुक्रवार की रात शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर घराती और बाराती पक्ष के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान घराती पक्ष के  लोगों ने बारातियों को बंधक बना लिया। मारपीट के  दौरान दोनों पक्षों के 11 लोग घायल हो गए घायलों का इलाज निचलौल सीएचसी में चल रहा है। वहीं पुलिस इस मामले में कुल 11 लोगों का शांतिभंग में चालान कर कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि ठूठीबारी थाना क्षेत्र के ग्राम निपनिया निवासी रामजस के बेटे शैलेश की  बरात गोसाइपुर गांव में गई थी। द्वारपूजा कार्यक्रम के दौरान डीजे पर नाचने को लेकर वर और वधू पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान वधु पक्ष के लोगों ने कुछ बरातियों को बंधक भी बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शादी का कार्यक्रम संपन्न कराया। वहीं दोनो पक्षों के घायल 11 लोगों को इलाज के लिए निचलौल सीएचसी में भर्ती कराया।इस मामले में कन्हैया, सिकंदर, अनिरुद्ध, रमेश, सुभाष, नागेंद्र, देवेन्द्र, फूलबदन, शनिचरी, राजन, अमित पर पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई किया है। एसओ देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट में घायलों का इलाज कराया जा रहा है। इस मामले में शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : भतीजे के जन्म पर बाजार में पिस्टल से की फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार -पनियरा क्षेत्र के मुड़ीला बाजार की घटना