Education

बीएसए कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहँचे सीडीओ, बीएसए सहित आधा दर्जन मिले अनुपस्थिति, वेतन रोका


 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- बीएसए कार्यालय में किस कदर अंधेर गर्दी मची है इसकी पोल बुधवार को खुल गई। यहां के कई अधिकारी-कर्मचारी जिला मुख्यालय पर निवास नहीं करते हैं। वह गोरखपुर जनपद व अन्य जिलों से प्रतिदिन आते जाते हैं। इसलिए उनके कार्यालय आने जाने का कोई समय नहीं है। बुधवार को जब सीडीओ गौरव सिंह सोगवाल सुबह करीब 11 बजे बीएसए कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे तो मनमानी पकड़ में आयी। बीएसए खुद गायब रहे। उनके कर्मचारी भी नदारद मिले। सीडीओ ने इसे घोर लापरवाही मानते हुए बीएसए समेत अनुपस्थित कर्मचारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया है। 
सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए। निरीक्षण के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह खुद अनुपस्थित मिले। इसके बाद सीडीओ ने कार्यालय में उपस्थित पटल सहायकों के कार्यो का जायजा लिया।  निरीक्षण के समय एमडीएम आपरेटर भूपेन्द्र श्रीवास्तव, कनिष्ठ सहायक कुलदीप कुमार चौधरी, डीसी निर्माण विरेन्द्र सिंह, डीसी एमडीएम शेलेन्द्र वर्मा, डीसी कस्तूरबा विद्यालय रूद्र प्रताप सिंह, डीसी एमआईएस दिनेश मिश्रा, वरिष्ठ सहायक सरस्वती शर्मा, राजीव कुमार चौरसिया, फिरोज नहीं मिले। अनुदेशकों के मानदेय के सम्बन्ध में सहायक लेखाकार ने बताया कि मानदेय देने के लिए प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। धनराशि प्राप्त होने के बाद दीवाली पूर्व मानदेय भुगतान किया जाएगा।। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर जयदयाल प्रजापति, कम्प्यूटर आपरेटर,  शिवराम, सहायक लेखाकार, अनुप गुप्ता, कम्प्यूटर आपरेटर (घुघुली) एवं सोनम सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर (सिसवा) आदि से भी सीडीओ ने बात किया। इसमें  उन लोगों द्वारा बताया गया कि संबंधित फर्म द्वारा कम मानदेय दिया जा रहा है और समय पर नहीं दिया जा रहा है। जिसपर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के संबंधित फर्म से वार्ता करके संविदा कर्मचारियों के मानदेय के सम्बन्ध में नियमानुसार समाधान कराते हुए तीन दिवस के अन्दर रिपोर्ट मांगा है। कार्यालय की साफ-सफाई भी संतोषजनक नहीं मिली। सीडीओ ने बीएसए समेत सभी अनुपस्थित अधिकारियों,कर्मचारियों का वेतन, मानदेय अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया है।

यह भी पढ़ें : गोंड का फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर अध्यापक बने शख्स की गई नौकरी, बीएसए ने किया बर्खास्त