Education

शिक्षा से ही खत्म हो सकती हैं समाज में फैली कुरीतियां: सुशील श्रीवास्तव

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  अमरावती देवी पब्लिक स्कूल बागापार में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे खुशी से गदगद हो उठे। कक्षा एक में आश्वी पटेल प्रथम, अर्पित द्वितीय एवं नवीन वर्मा तृतीय, कक्षा दो में अनिकेत प्रथम, अमोलिका द्वितीय एवं सौम्या तृतीय, कक्षा 3 में जोया रहमानी प्रथम, अमृता विश्वकर्मा द्वितीय, अमृता कन्नौजिया तृतीय, कक्षा 4 में रवि शर्मा प्रथम, शुभम द्वितीय, दर्पण उपाध्याय तृतीय, कक्षा 5 में अतीक्षा प्रथम, अंशिका द्वितीय, पारुल तृतीय, कक्षा 6 में अंश प्रथम, अंकुर द्वितीय, शिवम तृतीय, कक्षा 7 में आयुष प्रथम, अन्नू द्वितीय एवं सौम्या तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह कक्षा 8 में धीरज यादव प्रथम, अमृता सिंह द्वितीय एवं कंचन तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में फैली कुरीतियों को खत्म किया जा सकता है। समाज में अध्यापक ही एक ऐसा वर्ग है, जो युवा विद्यार्थियों के भीतर आदर्शवादी नागरिक बनने की प्रेरणा भर सकता है। उन्होंने कहा कि पुरस्कार से बच्चों का मनोबल बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विवेक गुप्ता ने कहा कि आज के बच्चे कल के नागरिक होंगे। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ बेहतर संस्कार देने की जरूरत है। ग्राम प्रधान विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों के अंदर शिक्षा के साथ - साथ देश प्रेम की भावना का विकास करना होगा। सिविल कोर्ट के महामंत्री रामराज चौधरी ने कहा कि एक रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजें। शिक्षा के बिना मनुष्य पशु के समान होता है। कार्यक्रम को विश्वनाथ यादव, मिथिलेश सिंह ने भी संबोधित किया। विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र यादव ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य कन्हैया लाल यादव, अरविंद सिंह, जितेंद्र सिंह, नागेश्वर यादव, जितेंद्र पटेल, अजय वर्मा, राजकुमार, जितेंद्र यादव, राजकुमार यादव, कन्हैया यादव, हरेंद्र चौधरी, रामगती, दिनेश कन्नौजिया, शिवरतन, अमरेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को लेकर नगर के विद्यालय में चार दिन की छुट्टी, देखें आदेश