Education

पंo दीन दयाल इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में बच्चों को सदर विधायक ने किया सम्मानित

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पंo दीन दयाल इंटर कॉलेज में बुधवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ।वार्षिक परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में मेधावियों को बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने सम्मानित किया।इस दौरान सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा वह अनमोल धरोहर है जिसके माध्यम से व्यक्ति अपना सर्वांगीण विकास कर समाज व देश के उत्थान में अपनी महती भूमिका का निर्वहन बेहतर तरीके से कर सकता है।   इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी व सिटीजन फोरम के अध्यक्ष विमल कुमार पाण्डेय समारोह की शुरुआत माननीय मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा संस्था के संस्थापक विजयबहादुर सिंह व डायरेक्टर दुर्गेश सिंह की उपस्थिति में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन द्वारा हुई। विद्यालय की शिक्षिका उमा वर्मा व इशरत जहाँ के संयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, बच्चों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा  विद्यालय की छात्रा भूमिका दास व उनकी माताजी द्वारा युगल स्वर में प्रस्तुत सत्यम शिवम् सुंदरम गीत ने जिससे सभी मंत्रमुग्ध हो गए। वार्षिक परीक्षा परिणाम के अंतर्गत कुo महवीश खातून प्राइमरी संवर्ग से, आदित्य पटेल जूनियर संवर्ग से तथा नीरज शर्मा  सीनियर संवर्ग से सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र रहे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत अपने अपने कक्षा वर्ग से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले छात्रों में उमंग प्रजापति, विंध्याचल नायक, खुशबू गुप्ता, आस्था उपाध्याय, आदित्य यादव, माहिरा हुसैन, आकृति गुप्ता, तनु वर्मा, मुस्कान प्रजापति, देशदीपक यादव ने बेहतर प्रदर्शन किया। उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए संस्थापक विजयबहादुर सिंह ने कहा कि परीक्षा में अर्जित किए गए अंक किसी विद्यार्थी की मेधा का मापक नहीं हो सकता फिर भी छात्रों को चाहिए कि वे बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए निरंतर परिश्रम करते रहें। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉo शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था विगत कई दशकों से छात्रों के मानसिक विकास के साथ मानवीय व नैतिक गुणों के विकास हेतु निरंतर प्रयत्नशील है ताकि हमारे छात्र आगे चल कर आदर्श नागरिक बन सकें। कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक समीर नसर द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को लेकर नगर के विद्यालय में चार दिन की छुट्टी, देखें आदेश