Education

नव प्रवेशी बच्चों का जिलाधिकारी अनुनय झा ने तिलक लगाकर किया स्वागत,स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन पर जोर

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय पुनः खुल गए हैं।परिषदीय विद्यालयों में एक जुलाई को स्कूल चलो अभियान के तहत सोमवार को जिलाधिकारी अनुनय झा ने नगर पालिका क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया।जिलाधिकारी ने कहा कि परिषदीय शिक्षा को हाईटेक बनाकर सबको गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रदेश सरकार तत्पर है। शिक्षक शत प्रतिशत नामांकन कर शत प्रतिशत साक्षर बनाने में अपना योगदान दें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने कहा कि आधुनिक संसाधन और योग्य शिक्षको से परिषदीय विद्यालय परिपूर्ण है। बेहतर शिक्षा से ही परिवार की तरक्की सम्भव है ऐसे में अभिभावक प्रतिदिन अपने पाल्य को विद्यालय अवश्य भेजें। इस दौरान डीएम व बीएसए ने बच्चों के साथ हलवा व फल खाया और सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिचवाई।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक बैजनाथ सिंह, नर्वदा चंद,अखिलेश पाठक, अमरेद्र सिंह, पंकज मौर्य आदि शिक्षक मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को लेकर नगर के विद्यालय में चार दिन की छुट्टी, देखें आदेश