Education

धरालत और ट्वीटर पर ट्रेंड में रहा बायकॉट बायोमैट्रिक,शिक्षक संगठन ने जमकर जताया विरोध

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- परिषदीय स्कूलो में खराब मौसम और दुर्गम रास्ते के बीच बायोमैट्रिक  उपस्थिति  दर्ज करने के फरमान पर शिक्षकों ने विरोध जताया।परिषदीय स्कूलो के सभी शैक्षिक संगठनो ने बायोमैट्रिक  उपस्थिति का पहले ही दिन बहिष्कार किया। उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केशवमणि त्रिपाठी  व जिलामंत्री  सतेन्द्र  मिश्र ने आंदोलन के सम्बंध में बताया कि ब्लॉक कार्य समिति एवं संघर्ष समिति तथा तहसील प्रभारी के सभी पदाधिकारी ऐक्टिव होकर सभी विकास क्षेत्रों के अध्यक्ष/मंत्री, कार्यसमिति एवं संघर्ष समिति के पदाधिकारी गण ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को वापस लेने हेतु शिक्षकों से सहमति प्राप्त करेंगे। 09 जुलाई 2024 को सभी विकास क्षेत्रों के ब्लॉक कार्य समिति एवं संघर्ष समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी एवं तहसील प्रभारी अपने विकास क्षेत्र के बैठक में शामिल होंगे।11 एवं 12 जुलाई 2024 को सभी शिक्षक अपने-अपने बीआरसी केन्द्रों पर अपराह्न 02 बजे के बाद पहुंचकर ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को वापस लिए जाने हेतु सहमति अथवा असहमति देंगे। रजिस्टर पर सहमति अथवा असहमति के पक्ष में उनके हस्ताक्षर कराएंगे।शिक्षकों की सहमति के उपरांत सभी विकास क्षेत्रों के अध्यक्ष/ मंत्री प्रस्ताव पारित कर जिला अध्यक्ष/मंत्री को प्रेषित करेंगे।13 जुलाई को जिला जिला अध्यक्ष/मंत्री द्वारा जिला कार्यसमिति की बैठक कर सभी विकास क्षेत्रों  के अध्यक्ष/मंत्री कार्यसमिति एवं संघर्ष समिति व तहसील प्रभारी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में संघर्ष की अग्रिम रूपरेखा तैयार करें। उन्हें अवगत करायें कि 23 जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना आयोजित किया जाएगा। 15 जुलाई को एक ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रेषित करेंगे। जिसमें धरने की नोटिस भी शामिल किया जाएगा। 14 जुलाई को अपहरण 2:00 से 03: 30 तक प्रदेश स्तर पर ट्विटर अभियान चलाया जाएगा जिसमें सभी शिक्षक शामिल होंगे।जूहा स्कूल शिक्षक संघ के  जिलाध्यक्ष डा टीएन गोपाल ने बायोमैट्रिक उपस्थिति को अव्यवहारिक बताया और 8-14 जुलाई तक काली पट्टी बांध विरोध व्यक्त करने का आह्वान किया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान  मे शिक्षक आज दोपहर मे तीन बजे मुख्यालय पर मुख्यमंत्री  को सम्बोधित  मांगपत्र  डीएम को सौपेंगे।शैक्षिक महासंघ ने 15 सीएल 30 इएल कैशलेस इलाज घर के नजदीक तैनाती आदि की मांग उठाई है।उ.प्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बलराम निगम के आह्वान पर शिक्षको ने काली पट्टी बांध मनमाने आदेश का विरोध जताया।बायोमैट्रिक  उपस्थिति  दर्ज  करने के पहले दिन जनपद से अभी तक किसी भी अध्यापक द्वारा उपस्थिति  दर्ज  करने की बात सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को लेकर नगर के विद्यालय में चार दिन की छुट्टी, देखें आदेश