Education

बड़ी खबर :एसटीएफ की रडार पर दो शिक्षक,विभाग से मांगा शिक्षकों का दस्तावेज,मचा हडकम्प


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: बेसिक शिक्षा विभाग में हुई फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति जिले में एक बार फिर सुर्खियों में है। एसटीएफ ने जिले के परतावल ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय हरपुर तिवारी व प्राथमिक विद्यालय पिपरा खादर में तैनात दो शिक्षकों के सभी दस्तावेज मांगे हैं। बीएसए कार्यालय द्वारा शिक्षकों की पत्रावलियां एकत्रित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इन शिक्षकों के दस्तावेज संदिग्ध हो सकते हैं। दस्तावेज फर्जी निकलने पर घोटाले से संबंधित कई परतों का खुलना तय माना जा रहा है।  जिला बेसिक शिक्षा विभाग में दूसरों के नाम पर नौकरी करने के मामले में पहले से ही 42 शिक्षकों पर कार्रवाई हो चुकी है। इसमें अधिकांश शिक्षक दूसरे के नाम पर कार्य कर रहे थे। एसटीएफ की जांच के बाद पकड़ में आने पर इनको विभाग की ओर से बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं इधर फिर फर्जीवाड़े की आशंका में इन दोनों शिक्षकों की जांच आने के बाद हड़कंप मच गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने बताया कि दोनों शिक्षकों के संबंध में एसटीएफ की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें दोनों शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी प्रपत्रों की जानकारी मांगी गई है। इस संबंध में उसकी जानकारी एसटीएफ को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें : बीएसए कार्यालय के सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी की पुत्री डॉ. तृप्ति को मिला पीएचडी की उपाधि