International

नेपाल बॉर्डर पर 2 रूसी नागरिक गिरफ्तार

 

 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नेपाल-सोनौली बॉडर पर चेकिंग बढ़ा दी गई है । रविवार को नेपाल-सोनौली सीमा पर इमीग्रेशन विभाग द्वारा जांच में भारत से नेपाल जाने की कोशिश कर रहे दो रूसी नागरिको को गिरफ्तार कर लिया गया जिनका नाम  (1) STANISLAV KRATEVSKII (उम्र करीब 49 साल) व  (2)SVETLANA FEDOROVA (उम्र करीब 39 साल) है।  जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। पूछ ताछ जारी है।

यह भी पढ़ें : नेपाल की राजधानी काठमांडू में राजस्थान के पांच पर्यटकों से मारपीट के बाद लूट

Comments (0)

Leave a Comment

Related News