International

इंडो नेपाल के अफसरो की बैठक मे नो मैंस लैंड, अतिक्रमण, तस्करी, आईसीपी निर्माण पर हुई चर्चा,नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत सरहद पर सतर्कता बरतने की बनी सहमति


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  इंडो-नेपाल बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक जनपद महाराजगंज और नेपाल के रूपनदेही व नवलपरासी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य त्रिमुहानी घाट स्थित सढ़सठवीं बटालियन एसएसबी कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई। नेपाली अधिकारियों का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बैठक के लिए समय देने वह लगातार महराजगंज जिला प्रशासन से सहयोग करने के लिए नेपाल के रूपनदेही व नवलपरासी जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में सीमा पर कानून व्यवस्था, आईसीपी निर्माण, सीमाद्योतक चिह्नों व नो मैंस लैंड के अतिक्रमण, मानव तस्करी, नशीली दवाओं व अन्य वस्तुओं की तस्करी, आगामी नगर निकाय चुनाव सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने दोनों देशों के मध्य व्यापार की दृष्टि से महत्वपूर्ण आईसीपी निर्माण में आवश्यक सहयोग पर चर्चा की। उन्होंने प्रदेश में आगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत सीमारेखा की संवेदनशीलता को देखते हुए सीमा पर अतिरिक्त सतर्कता का भी अनुरोध किया। नेपाली प्रशासन की ओर से दोनों बिंदुओं पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन व्यक्त किया गया। बैठक में दोनों पक्षों ने सीमा पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, सीमाद्योतक चिन्हों के सुदृढ़ीकरण, तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण और दोनों ओर के आपराधिक तत्वों को चिन्हित करते हुए, उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही पर भी विस्तार से चर्चा की और समुचित कार्यवाही पर सहमति व्यक्त की। बैठक से पूर्व नेपाल प्रशासन के अधिकारियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया। नेपाल प्रशासन की ओर से दोनों जिलों की मुख्य विकास अधिकारियों ने महाराजगंज प्रशासन की मेहमाननवाजी के लिए आभार व्यक्त किया और नेपाल की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में जिलाधिकारी  सत्येन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, सीडीओ रूपनदेही भरत मणि पांडेय, सीडीओ नवलपरासी विश्व प्रकाश अर्याल, एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा, 67वीं व 22वीं बटालियन के कमांडेंट और उपजिलाधिकारी व सीओ नौतनवां सहित वरिष्ठ अधिकारी सम्मिलित रहे।

 

यह भी पढ़ें : इंडो नेपाल के अफसरो की बैठक मे नो मैंस लैंड, अतिक्रमण, तस्करी, आईसीपी निर्माण पर हुई चर्चा,नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत सरहद पर सतर्कता बरतने की बनी सहमति