Maharajganj

देश के इतिहास में पहली बार मतदान कराने के लिए बुजुर्ग वोटरों के घर पहुंची पोलिंग पार्टी जिले में दिव्यांग व 80 प्लस के मतदाता कर रहे मतदान


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:
विधान सभा चुनाव के इतिहास में मंगलवार को पहला ऐसा मौका आया जब बुजुर्ग व दिव्यांग वोटरों का मतदान कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पोलिंग पार्टियां गांव में पहुंची। चलने फिरने में में पूरी तरह असमर्थ चिन्हित दिव्यांग व बुजुर्ग वोटरों को उनके घर पर ही बैलेट पेपर से मतदान का मौका दिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई। मंगलवार को मतदान से छूटे दिव्यांग व चिन्हित बुजुर्ग मतदाताओं को 23 फरवरी को भी वोट देने का मौका मिलेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मंगलवार को सुबह 52 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। उन्होंने बताया कि जिले में 262 दिव्यांग व अस्सी वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग मतदाताओं ने घर पर ही मतदान करने की इच्छा जताई थी। जांच पड़ताल के बाद जिले के सभी पांच विधान सभा क्षेत्र में कुल 262 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर उनका घर पर ही निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के तहत मतदान कराने की व्यवस्था बनाई गई। चिन्हित गांवों में पहुंच पोलिंग पार्टी दिव्यांग व बुजुर्ग वोटरों का मतदान कराना शुरु कर दिया। बैलेट बाक्स व बैलेट पेपर आदि निर्वाचन सामग्री लेकर निर्वाचन कर्मी चिन्हित मतदाताओं के घर पहुंचे। मतदान की गोपनीयता बनाते हुए मतदान कराया गया। इस प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। डीएम सत्येन्द्र कुमार ने दिव्यांगों व बुजुर्ग मतदाता के मतदान को लेकर पूरी तरह से निष्पक्षता, गोपनीयता बनाए रखने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील