Maharajganj

निचलौल के डोमा गांव में निकली फिशिंग कैट,वन विभाग ने पकड़ जंगल मे छोड़ा


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- निचलौल थाना क्षेत्र के डोमा गांव में मंगलवार की सुबह फिसिंग कैट निकलने की सूचना से हड़कंप मच गया। आबादी क्षेत्र में घुसे फिशिंग कैट को तेेंदुआ समझकर ग्रामीणों ने घेर लिया। इसकी सूचना वन विभाग की टीम को मिली जिसके बाद एसडीओ राकेश चंद यादव वनकर्मियों की टीम के साथ जाल व अन्य सामान लेकर उसे पकड़ने के लिए डोमा गांव पहुंचे। वहां पर करीब एक घंटे के बाद फिशिंग कैट पर काबू पाकर उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए फिशिंग कैट को वन कर्मियों ने सकुशल कलनही बीट में छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील