Maharajganj

संस्थागत प्रसव में गिरावट पर डीएम हुए सख्त,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को नोटिस व आशा बहुओं की बर्खास्तगी का निर्देश

 

 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना में पिछले वर्ष के सापेक्ष विगत दो माह में संस्थागत प्रसव में गिरावट पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी  ने गिरावट दर्ज करने वाले सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने इस संदर्भ में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली आशाओं को चिन्हित करते हुए उनकी बर्खास्तगी कर सूचित करने हेतु निर्देशित किया। घुघली व परतावल के अतिरिक्त सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संस्थागत प्रसव में गिरावट दर्ज की गयी। इसी प्रकार स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त सफाई न होने को लेकर जिलाधिकारी  ने स्पष्टीकरण माँगा, जिस पर प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों द्वारा बताया गया कि संबंधित फर्म द्वारा नियमानुसार कार्मिक नही उपलब्ध कराने से साफ-सफाई की समस्या आ रही है। जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण को बेहद गंभीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों से रिपोर्ट लेते हुए संबंधित संस्था आर.एस. सिक्योरिटी सर्विस को ब्लैक लिस्ट करने और उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी केंद्रों पर जल्द से जल्द पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मियों की नियुक्ति सुनिश्चित करें।
विगत दो माह में एईएस/जेई के मामलों के प्रकाश में आने पर जिलाधिकारी डीपीआरओ को तत्काल सम्बंधित गांवों में सफाई अभियान चलवाने का निर्देश दिया। उन्होंने नगर पंचायत क्षेत्र में आने वाली जगहों की सूची अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध करवाने का भी निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने जीरो डोज टीका वाले बच्चों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनके टीकाकरण हेतु निर्देशित किया। मंत्रा पोर्टल पर जन्म पंजीकरण के सही डाटा फीडिंग न होने पर जिलाधिकारी  ने तत्काल सही फीडिंग करवाने के लिए कहा। उन्होंने खाली सब-सेंटरों पर तत्काल आशाओं की नियुक्ति हेतु सीएमओ को निर्देशित किया। बैठक में सुरक्षित मातृत्व अभियान, आयुष्मान गोल्डन कार्ड, मातृ मृत्यु रिपोर्ट, शिशु मृत्यु रिपोर्ट, पूर्ण टीकाकरण सहित विभिन्न बिंदुओं पर जिलाधिकारी ने चर्चा करते हुए जरूरी निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी  संतोष कुमार राय, सीएमओ डॉ. नीना वर्मा, एसीएमओ डॉ राजेन्द्र प्रसाद ब डॉ राकेश कुमार, जिला विद्यालय

यह भी पढ़ें : सीओ की विवेचना में झूठा निकला एससीएसटी एक्ट व युवती के अपहरण का मामला, जुर्म खारिज