
Maharajgnj News : सावन के पहले सोमवार पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, इटहिया पंचमुखी शिवमंदिर में भक्तों की भीड़
नेपाल-बिहार से लेकर पूर्वांचल तक से पहुंचे श्रद्धालु, ‘बाबा नगरिया दूर है जाना भी जरूर’ के जयघोष से गूंजा माहौल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के निचलौल क्षेत्र स्थित पंचमुखी इटहिया शिवमंदिर पर सावन माह के पहले सोमवार को आस्था की बाढ़ आ गई। सुबह भोर से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गईं। महिला-पुरुष श्रद्धालु बेलपत्र, धतूरा और भांग अर्पित कर भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहे थे। मंत्रोच्चारण, नगाड़े और मंगलगीतों से शिवधाम पूरी तरह आध्यात्मिक रंग में रंग गया। सावन का पहला सोमवार और शिवभक्तों का जोश—दोनों ने मिलकर इटहिया पंचमुखी शिवमंदिर को आस्था के महासागर में तब्दील कर दिया। मंदिर परिसर में भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। नेपाल के नवलपरासी, नारायण घाट, भैरहवा, बुटवल से लेकर उत्तर प्रदेश-बिहार के गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, सिद्धार्थनगर, सोनवल, बरघाट तक से आए भक्त लंबी दूरी तय कर भोलेनाथ के दर्शन को पहुंचे। जयकारों और भजन-कीर्तन से मंदिर का वातावरण भक्तिमय हो गया। महिलाएं मंगलगीत गाते हुए कतारों में खड़ी रहीं, तो युवाओं ने “बाबा नगरिया दूर है, जाना भी जरूर” का उद्घोष किया। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। कोतवाली प्रभारी महेंद्र मिश्र, मेला प्रभारी राजनरायन सिंह, नायब तहसीलदार पीयूष जायसवाल, लेखपाल अजय कसौधन सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही। पुलिस और एसएसबी के जवान सुरक्षा में मुस्तैद दिखे। मंदिर परिसर में लगे मेले में भी लोगों की खासी भीड़ रही। श्रद्धालु दर्शन के साथ-साथ मेले का आनंद लेते नजर आए। सावन के पहले सोमवार पर शिवभक्तों की ऐसी श्रद्धा देखकर माहौल पूरी तरह धार्मिक और अनुशासित बना रहा।