अपराध

द्वार पूजा में नर्तकी को ले उड़े मनबढ़,वायरल वीडियो पर पुलिस ने 12को किया शान्तिभंग में पाबंद

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  नौतनवा क्षेत्र में आई बारात की अगुवानी के दौरान नर्तकी को उठा ले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया। नर्तकी को ले जाने का विरोध कर रहे बारातियों से मारपीट हुई। इसमें कई लोग घायल हो गए। भगदड़ मच गई। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद नौतनवा पुलिस हरकत में आई। दोनों पक्षों के कुल 12 आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस उनको शांतिभंग की आशंका में न्यायालय चालान कर दी। मामला नौतनवा क्षेत्र के सोनपिपरी गांव का है। इस गांव में शुक्रवार की रात बारात आई थी। नाच-बाजा के साथ बारात अगुवानी के लिए निकली। संगीत की धुन पर बाराती नर्तकी के साथ डांस करते हुए द्वारपूजा के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि उसी दौरान कुछ आरोपित नर्तकी को उठा ले गए। इससे नाराज बाराती विरोध करने लगे। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि बारातियों को दौड़ा कर पीटा गया। कई बाराती रात में ही बिना जलपान नाश्ता किए घर पैदल ही भाग निकले। इससे काफी देर तक गांव में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बारात में मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्ष के 12 आरोपितों को हिरासत में लेकर नौतनवा थाना ले गई। जहां शनिवार को सभी के खिलाफ शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई के बाद न्यायालय चालान कर दिया गया। नौतनवा थाना के प्रभारी एसओ ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि बारात में मारपीट की सूचना मिली थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंच शांति व्यवस्था कायम कराई। इस मामले में दोनों पक्ष के एक दर्जन आरोपितों को शांतिभंग की आशंका में न्यायालय चालान किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है।

यह भी पढ़ें : ट्यूशन पढ़ने गई 6 साल की बच्ची के साथ शिक्षक ने रेप करने का किया प्रयास, केस दर्ज, आरोपी गिरफ्तार