अपराध

विजन अकादमी में विजय दिवस के अवसर पर किया गया शहीदों को याद ,कार्यक्रम का हुआ आयोजन


महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो: - कारगिल विजय दिवस के अवसर पर विजन अकादमी में बच्चों और शिक्षकों द्वारा युद्ध में बलिदान हुए अमर जवानों के सम्मान में पुष्पांजलि देकर और कैंडल जलाकर उनकी वीरता को याद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर रेखा माल्या ने अपने संबोधन में कहा की कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन हम वर्ष 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अपने वीर सपूतों को याद करतेे हैं। इस साल ऑपरेशन विजय की 24वीं वर्षगांठ है। आपको बता दें कि साल 1999 में पाकिस्तान से हुए युद्ध में भारतीय सेना के कई जांबाज शहीद हुए थे लेकिन उन्होंने अपने शौर्य के बूते पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। इस युद्ध में भारत ने विजय पताका लहराई थी। कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। कारगिल में विजय भारत के संकल्पों की जीत थी, भारत की शक्ति और धैर्य की जीत थी, भारत की गरिमा और अनुशासन की जीत थी। यह विजय हर भारतीय की उम्मीदों और कर्तव्यपरायणता की थी।कारगिल विजय दिवस पर हम सभी तीनों सेनाओं के शौर्य को सलाम करते हैं और उन्हें नमन करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय की शिवांगी गुप्ता,ज्योति पांडेय ,अर्चना शर्मा, पूनम पांडेय ,शशि यादव,स्वेता मिश्रा,ज्योति,प्रतिभा गौंड,प्रभाकर पटेल, टी एन पटेल,अमित,विकास सिंह,श्रवण अग्रहरी,जितेंद्र बहादुर सिंह सहित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर अमर सपूतों को याद किया।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल