
फायरिंग का आरोप लगाकर फैलाई सनसनी, एक दिन पहले ही जेल से छूट कर आया है आरोपित
- भिटौली थाना क्षेत्र के मटिहनिया चौधरी गांव का मामला
- जिला अस्पताल में हुआ भर्ती, गोली लगने की पुष्टि नहीं
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- भिटौली थाना क्षेत्र के मटिहनिया चौधरी गांव में शनिवार की शाम को फायरिंग की अफवाह से सनसनी मच गई। भिटौली पुलिस व कोतवाली पुलिस जांच में जुटी। पुलिस की शुरुआती जांच में मामला फर्जी सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि युवक घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचा। वहां गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई। पुलिस के मुताबिक युवक कुछ देर बाद जिला अस्पताल से चला गया। भिटौली थाना के प्रभारी एसओ अतिरिक्त निरीक्षक सजनू सिंह ने बताया कि जिस युवक ने फायरिंग की जानकारी दिया, उसे गोली नही लगी है। एक दिन पहले ही वह जेल से छूट कर आया है। दुष्कर्म के मामले में वह जेल गया है। युवक उन्ही लोगों पर फायरिंग का आरोप लगा रहा है जिन्होंने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है। शुरुआती जांच में मामला फर्जी प्रतीत हो रहा है। जांच रिपोर्ट अधिकारियों को दी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल