
भाजपा नेता प्रकरण में कोतवाल के लाइन हाजिर के बाद नगर चौकी इंचार्ज समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, मचा हड़कंप
महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो : भाजपा नेता राही मासूम राजा के खिलाफ दर्ज केस में कदम-कदम पर लापरवाही बरतने वाली पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरनी शुरू हो गई है। एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने पहले कोतवाल रवि कुमार राय समेत 14 पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया। अब इस मामले में दूसरी बड़ी कार्यवाही हुई है जिसमें नगर चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार सिंह समेत पांच पुलिसकर्मियों को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि भाजपा नेता के खिलाफ प्रकरण सामने आने के बाद नगर चौकी इंचार्ज व उक्त प्रकरण में की गई लापरवाही की दृष्टिगत सुलह करवाने वाले पुलिस कर्मियों मामले का सुलह समझौता करने में लग रहे घटना की जानकारी ना तो कोतवाली पुलिस को दी गई और ना ही उच्च अधिकारियों को दी गई। वहीं एसपी डॉक्टर कौस्तुभ का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
इन पुलिस कर्मियों पर हुई निलंबन की कार्रवाई
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह
आरक्षी आबिद अली, अखिलेश यादव, अखिलेश चौधरी, महिला आरक्षी प्रियंका सिंह। एसपी के इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें : छोटी गंडक नदी के अवैध बालू कारोबारियों पर प्रशासन का सर्जिकल स्ट्राइक... कुशीनगर की सीमा में घुस पकड़ा एक JCB दो ट्रैक्टर ट्राली, पांच आरोपित गिरफ्तार
Comments (0)
Leave a Comment