अपराध

VIDEO : घुघली के सुभाष चौक पर बालू कारोबारी आपस में भिड़े, अधिकारियों को बालू लदी गाड़ी की लोकेशन देने पर हुआ हंगामा, दो गिरफ्तार 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली थाना क्षेत्र के घुघली नगर के सुभाष चौक पर गुरुवार को सुबह जमकर मारपीट हो गया। दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद चौराहे पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। बताया जा रहा है की कुशीनगर जिले के बालू कारोबारी और महराजगंज जिले के बालू कारोबारी में भीषण मारपीट हुआ है। सबसे पहले मारपीट सिसवा रोड पर बस स्टैंड के पास हुआ। उसके बाद सुभाष चौक पे दोनों पक्ष आपस में भिड़कर जमकर मारपीट किए। बताया जा रहा है की जिले के अधिकारियों को बालू लदी गाड़ी का लोकेशन देने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े हैं। इस बाबत पूछे जाने पर घुघली थाना प्रभारी नीरज रॉय ने बताया की इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मौके पे शांति व्यवस्था कायम है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल