अपराध

ड्रोन कैमरे से पुलिस कर रही थी निगरानी मिल गया कच्ची शराब का जखीरा, तीन गिरफ्तार डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब बरामद

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : बृजमनगंज थाने की पुलिस गुरुवार को ड्रोन कैमरे से क्षेत्र की निगरानी कर रही थी इसी दौरान तलहवा ताल क्षेत्र की भी फुटेज देखने की कोशिश में जब पुलिस कर्मी ने ताल के ऊपर ड्रोन को दौड़ाया तो  वहां का दृश्य देख कर पुलिस कर्मी हैरान रह गए। दरअसल ताल के बीचों बीच नाव के सहारे कच्ची का लहन छिपाया हुआ मिला ।वहीं एक आरोपित नाव के माध्यम से दूसरी तरफ जाते हुए दिख रही थी। आनन फानन में ड्रोन उड़ा रही टीम ने थाने की पुलिस को सूचना दी और कुछ क्षण में तालाब पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। इसके बाद छापेमारी शुरू हुई तो तालाब से बंडल के बंडल लहन निकलने लगे। करीब 4 से 5 घंटे की हुई छापेमारी के बाद तालाब से पुलिसकर्मियों ने 1000 कुंतल से अधिक लहान निकालकर नष्ट किया साथ ही तीन आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उनकी निशानदेही पर डेढ़ सौ लीटर कच्ची शराब भी बरामद  हुई है ।पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि कच्ची शराब के विरुद्ध चल रही छापेमारी में यह कार्रवाई की गई है और इस ऑपरेशन की सफलता में ड्रोन की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें : महराजगंज: दस बर्खास्त शिक्षकों पर फर्जीवाड़े का केस दर्ज, बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कंप