
ब्रेकिंग न्यूज़ गोलीकांड में घायल युवक की मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत,बुझ गया घर का इकलौता चिराग,परिजन बदहवाश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-भिटौली थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर शिवाला में मनबढ की गोली से घायल युवक सतीश चौधरी की मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गयी।मृतक अपने मां बाप की इकलौती संतान था।गोली से घायल सतीश की मौत के बाद परिजन बेसुध हो गये हैं।गांव मे पुलिस बल तैनात है और ग्रामीण घर से बाहर निकलने और बोलने से परहेज कर रहे हैं।मृतक के पिता जनार्दन राजस्थान में रोजगार करते हैं जो घटना की जानकारी के बाद घर के लिए निकल लिए हैं।मृतक के बड़े भाई की मौत कुछ वर्ष पहले बीमारी से हो गयी थी।सतीश घर का इकलौता पुत्र था और उसके मौत के बाद पूरा गांव गमगीन है।फिलहाल गोलीकांड में घायल सतीश की मौत के बाद गांव में पुलिस अफसरो के भ्रमण का दौर तेज हो गया है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल