अपराध

सोशल मीडिया पर पति के साथ दूसरी युवती का फोटो देख नाराजगी जताने पर पति ने की पिटाई , मुकदमा दर्ज


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-निचलौल थानाक्षेत्र में सोशल मीडिया को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ विवाद थाना पहुंच गया। पति की प्रोफ़ाइल पर दूसरी युवती का फोटो देख पत्नी बिफर पड़ी। मायके से वह ससुराल पहुंच गई। विरोध करने पर पति अपने परिजनों के साथ मिल पत्नी को पीट दिया। मारपीट के बाद पत्नी तहरीर लेकर थाने पर पहुंच कार्रवाई की मांग को लेकर अड़ गई। निचलौल पुलिस भी महिला की तहरीर पर उसके पति के अलावा सास व ननद के खिलाफ केस दर्ज कर ली। अब पति मामले को रफा-दफा कराने के लिए ईधर-उधर दौड़ लगा रहा है। विवाहिता के मुताबिक नौ माह पहले उसकी शादी बगल के गांव धमऊर निवासी प्रताप नाम के युवक के साथ हुई है। पति उसकी विदाई कर अपने घर नहीं ले आना चाहता है। इस बीच विवाहिता ने अपने पति का फोटो एक दूसरी युवती के साथ सोशल मीडिया पर देख लिया।उसने अपने पति को फोन कर विरोध दर्ज कराया। फोन पर पति ने भी बुरा-भला कहा। इसके बाद विवाहिता निचलौल थाना के शितलापुर पुलिस चौकी पर पहुंची। इस पर पुलिस कर्मियों ने उसे ससुराल जाने की सलाह दी। इसके बाद वह ससुराल पहुंची। महिला का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस बीच उसके मायके वाले वहां पहुंचे तब वह अपना जान बचाकर निकली और मायके के लोगों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। इस मामले में निचलौल थाना के प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर उसके पति प्रताप, उसकी सास और ननद सभी निवासी धमउर थाना निचलौल के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जांच-पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल