अपराध

भारत नेपाल सीमा से सटे गांव में एसएसबी और पुलिस ने घेराबंदी कर भारी मात्रा में नशीली इंजेक्शन के साथ चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- गुरुवार को भारत नेपाल सीमा से सटे नौतनवा थाना क्षेत्र के बैरियहवा गांव में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर चार तस्करों के पास से नशे की इंजेक्शन की एक बड़ी खेप बरामद करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। बरामद इंजेक्शन 2657 एम्प्युल जिसे बाइक से नशे के सौदागर अवैध रास्ते से भारत से नेपाल ले जाने का प्रयास कर रहे थे । पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि मुखबिर से सूचना के बाद एसएसबी और पुलिस के जवानों ने भारत नेपाल सीमा से सटे बैरियहवा गांव के पास घेराबंदी किया गया तो दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार युवक पगडंडी मार्ग होते हुए नेपाल जा रहे थे जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वह भागने लगे।इसके बाद एसएसबी और पुलिस की टीम ने उन्हें दबोच लिया और उनकी तलाशी ली तो दो मोबाइल दो मोटरसाइकिल तथा 2657 एम्प्युल नशीली इंजेक्शन बरामद हुआ । पकड़े गए अभियुक्तों में से दो अभियुक्त के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं पुलिस ने बताया कि चारों अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News :- युवती से मिलने गए युवक की हत्या के मामले में कोर्ट ने पिता-पुत्र को सुनाई उम्रकैद की सजा