अपराध

बरगदवा पुलिस की बड़ी कामयाबी: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, नेपाल में बेंचने का था प्लान

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :-  बरगदवा थाने की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की बाइकों को नेपाल में बेचने की योजना बना रहे थे।  गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी की तीन मोटर साइकिलें बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि यह गिरोह महराजगंज जिले से बाइकों की चोरी कर उन्हें नेपाल में बेचने की फिराक में था। इन चोरों का मकसद नेपाल में बाइकों के फर्जी कागजात बनवाकर उन्हें ऊंचे दामों पर बेचना था। 
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने खुलासा करते हुए बताया  कि पकड़े गए दोनो शातिर चोर गोरखपुर और सिद्धार्थनगर जिले के हैं और उनके ऊपर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज है । दोनों शातिर चोर महराजगंज समेत आसपास के जिलों से गाड़ी चोरी कर नेपाल भेजा करते थे जिसको बरगदवा पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर भारत नेपाल सीमा के एसएसबी रोड से चोरी की तीन बाइक के साथ गिरफ्तार किया हैं । गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : MAHARAJGANJ : नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में मौलवी गिरफ्तार, भेजा गया जेल, शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस कर्मी तैनात