अपराध

Maharajganj : ठूठीबारी में गायब महिला का एक हफ़्ते बाद पोखरे में मिला शव , हत्या की आशंका, परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के बोदना गांव में बुधवार को गायब महिला का शव पोखरे में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान पूनम देवी के रूप में हुई, जो 11 दिसंबर की रात से लापता थीं। शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। मृतका के पति सुमंत सहानी ने बताया कि घटना के वक्त वे रोजगार के सिलसिले में घर से बाहर थे। पूनम अपने बच्चों और सास-ससुर के साथ घर पर थीं। सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य जागे, तो पूनम घर में नहीं थीं और बच्चे बिलख रहे थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब पूनम का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजनों ने गांव के हरिश्चंद और उनके परिवार के अन्य सदस्यों पर हत्या कर शव को पोखरे में फेंकने का आरोप लगाया।
परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना की नामजद तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। उनका कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा किया। ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का दावा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल, पूरे मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : महराजगंज में फायरिंग कर दिनदहाड़े लूट का प्रयास,ग्रामीणों ने एक को दबोचा दूसरा फरार , जांच में जुटी पुलिस