
Maharajganj : देवी-देवताओं की तस्वीरें जलाकर पैर सेकने का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- परसमालिक थाना क्षेत्र के पड़ौली गांव में देवी-देवताओं की तस्वीरें जलाकर पैर सेकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। वीडियो में आरोपी वीरेंद्र कुमार, जो हरिजन जाति से है, माता नवदुर्गा की तस्वीर को जलाते हुए "स्वाहा-स्वाहा" का उच्चारण करता नजर आया। इसके बाद उसने जलती तस्वीर को पैर दिखाकर ठंड से बचने का नाटक किया। वीडियो के वायरल होते ही सनातन धर्म प्रेमियों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिला। आरोपी ने यह वीडियो अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया, जिससे यह तेजी से फैला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नौतनवा के सीओ जयप्रकाश त्रिपाठी ने जानकारी दी कि आरोपी वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj news : दम्पती के विवाद में हादसा या हत्या? धारदार हथियार से पति की मौत, भतीजा गिरफ्तार जाने क्या हैं मामला