अपराध

ब्रेकिंग न्यूज: मुठभेड़ के बाद अंतर्जनपदीय वाहन लिफ्टर को पुलिस ने दबोचा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: कोठीभार थाना क्षेत्र की पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में वांटेड आरोपी जितेंद्र साहनी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई रविवार को कोठीभार थानाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई। सूचना मिली थी कि आरोपी ने शनिवार रात गोरखपुर के गुलरिया इलाके से एक बाइक चोरी की है और वह चोरी की बाइक लेकर चिउटहा से होते हुए हेवती की तरफ नेपाल भागने की फिराक में है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी की। कुछ देर बाद एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस  ने रुकने का इशारा किया, लेकिन आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लग गई।  जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने उसको दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने जांच में पुष्टि की कि बाइक चोरी की है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जितेंद्र साहनी बताया। घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सितंबर 2024 में भी पकड़ा गया था जितेंद्र

पिछले साल सितंबर 2024 में ठूठीबारी पुलिस ने जितेंद्र साहनी को पांच चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार किया था। जेल से छूटने के बाद वह फिर सक्रिय हो गया और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा। थानाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि जितेंद्र साहनी पर कई जिलों में वाहन चोरी के मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : Maharajganj : होटल में मारपीट का मामला पहचान पत्र मांगने पर भड़के दबंग, मैनेजर व कर्मचारी पर हमला