
Maharajganj में अधिवक्ता पर बदमाशों का जानलेवा हमला,जांच में जुटी पुलिस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के अनंतपुर मोथई निवासी अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार मौर्य पर सोमवार को सुबह बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब वे रोज की तरह अपने घर से न्यायालय जा रहे थे। घटना उनके घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर चेहरी फार्म के पास हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर रॉड से हमला कर दिया। हमलावर दो बाइकों पर सवार थे और अचानक हमला कर उन्होंने अधिवक्ता के पास मौजूद पैसे भी छीन लिए। इस हमले में शैलेन्द्र कुमार मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। एएसपी आतिश कुमार सिंह खुद अस्पताल पहुंचे और मामले की गहन जांच में जुट गए हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित अन्य जांच प्रक्रिया अपना रही है।
इस हमले से स्थानीय अधिवक्ता संघ और क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने जल्द से जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Maharajganj news : दम्पती के विवाद में हादसा या हत्या? धारदार हथियार से पति की मौत, भतीजा गिरफ्तार जाने क्या हैं मामला