
Maharajganj : चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण का आरोप, पुलिस ने पांच के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के सदर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में एक निजी आवास में आयोजित प्रार्थना सभा को पुलिस ने धर्मांतरण की सूचना पर रोक दिया। रविवार को बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और बच्चे इस सभा में एकत्र हुए थे, जहां कथित रूप से धर्मांतरण कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि सभा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और धार्मिक ग्रंथों के माध्यम से विशेष धर्म का प्रचार किया जा रहा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभा को रुकवा दिया और मौके से बाइबिल और अन्य दस्तावेज बरामद किए। कोतवाली प्रभारी सतेंद्र राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पांच लोगों को हिरासत में लिया। उनके खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। दो आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की आशंका में कार्रवाई कर न्यायालय चालान किया गया। पुलिस यह जांच कर रही है कि यह सभा वास्तव में चंगाई सभा थी या इसके पीछे धर्मांतरण की कोई साजिश थी। स्थानीय लोगों के अनुसार इस तरह की प्रार्थना सभाएं पहले भी आयोजित होती रही हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी रहती है। सदर कोतवाल सतेंद्र राय ने बताया कि पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दो का 151 में चालान किया गया है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल