अपराध

Maharajganj News : स्कूल गेट पर गाड़ी खड़ी करने के विवाद में दबंगों ने स्टाफ को पीटा, 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो;- घुघली थाना क्षेत्र के बेलवा टीकर गांव में स्थित गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के गेट पर मंगलवार सुबह गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए - उत्पन्न हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। स्कूल के प्रबंधक गोपाल चौधरी की तहरीर के अनुसार, ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल ने जानबूझकर अपनी बलेनो कार स्कूल के मुख्य द्वार के सामने खड़ी कर दी, जिससे बच्चों और कर्मचारियों को आवागमन में परेशानी हुई। जब स्कूल स्टाफ अतुल चौधरी ने गाड़ी हटाने का अनुरोध किया, तो दिनेश जायसवाल ने गाली-गलौज शुरू कर दी और उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उन्होंने अपने भाई अर्जुन जायसवाल उर्फ रंगलाल, रंजीत जायसवाल, मंजेश जायसवाल और भांजे भोलू जायसवाल को बुला लिया। आरोप है कि इन सभी ने मिलकर अतुल चौधरी, कर्मचारी सत्येंद्र चौधरी और ड्राइवर सुरेश के साथ बुरी तरह मारपीट की। मारपीट में अतुल चौधरी को गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पूरी घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। घुघली थाने में गोपाल चौधरी की शिकायत पर दिनेश जायसवाल, अर्जुन जायसवाल, रंजीत जायसवाल, मंजेश जायसवाल और भोलू जायसवाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 191(2), 115(2), 351(3), और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : ससुराल न जाने की जिद पर बेटी को मिली सज़ा-ए-मौत: मां, भाई और दादा ने रची हत्या की साजिश