
Maharajganj crime :- आम बीनने गई युवती की निर्मम हत्या, मानसिक विक्षिप्त युवक ने ईंट से कुचल डाला
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनहा नायक में शनिवार दोपहर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। बगीचे में आम बीनने गई 22 वर्षीय युवती अंजू की एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, अंजू, पुत्री लालबिहारी, दोपहर करीब तीन बजे गांव के बगीचे में आम बीनने गई थी। आम चुनते समय गांव का ही मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक टिंकू उर्फ महेन्द्र निषाद वहां पहुंचा और अचानक युवती पर ईंट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अंजू के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी ने उसे बुरी तरह कुचल दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर श्यामदेउरवा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है। लोगों में आक्रोश है और सवाल उठ रहे हैं कि यदि मानसिक रूप से बीमार युवक की पहले इलाज या निगरानी होती, तो क्या अंजू की जान बचाई जा सकती थी? प्रशासन और समाज की जिम्मेदारी पर भी अब बहस छिड़ गई है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश