महराजगंज पुलिस ने छह ठगों को दबोचा, नकदी-आभूषण समेत भारी सामान बरामद
एसओजी और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई, गोरखपुर के छह आरोपी गिरफ्तार
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में भिटौली पुलिस ने एसओजी व स्वाट टीम के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। संयुक्त अभियान में छह शातिर ठगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने नकदी, आभूषण, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार गिरोह राहगीरों को फंसाने के लिए रुपये की गड्डी या कागज सड़क पर गिरा देते थे। जैसे ही कोई व्यक्ति लालच में आता, ये ठग मौका पाकर उसकी नकदी व गहने लेकर फरार हो जाते। यही नहीं, कई मामलों में महिलाओें को अंधविश्वास में फंसाकर भविष्य सुधारने का झांसा देकर भी ठगी की जाती थी। बरामद सामान में एक पीली धातु की टिकिया (5.860 ग्राम), एक ओम लाकेट (320 मिलीग्राम), एक आधार कार्ड, पांच एंड्रॉयड मोबाइल, एक छोटा कीपैड मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, औजार, पर्स, बैग, ₹3000 नकद और दो मोटरसाइकिल शामिल हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गोरखपुर जनपद के करन, अर्जुन, जाबिद अली, धनंजय, दिलदार और अशोक उर्फ टिंकू के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों पर कई आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं। गिरफ्तार किए गए सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे जिले में चोरी और ठगी की वारदातों पर अंकुश लगेगा।
यह भी पढ़ें : महराजगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप