अपराध

ग्राम सभा की बैठक में बवाल—प्रधान और सचिव बने ग्रामीणों के गुस्से के निशाने, पंचायत भवन में बनाया बंधक

 

विकास योजनाओं में गड़बड़ी के आरोप पर भड़के ग्रामीण

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कराया मुक्त — 8 नामजद और अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- धानी ब्लॉक की ग्राम सभा बैसार में मंगलवार को हुई खुली बैठक उस वक्त तनाव का केंद्र बन गई जब ग्रामीणों ने शौचालय आवंटन में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव को बंधक बना लिया।  विकास खंड धानी की ग्राम सभा बैसार में मंगलवार को आयोजित खुली बैठक का माहौल अचानक तब बिगड़ गया जब कुछ ग्रामीणों ने शौचालय वितरण और योजनाओं के चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए विरोध शुरू कर दिया। बैठक का एजेंडा वर्ष 2026-27 की विकास कार्य योजना तय करना था, लेकिन चर्चा बीच में ही विवाद का रूप ले लिया। आरोप लगाने वाले ग्रामीणों का कहना था कि लाभार्थियों के चयन में पक्षपात किया गया है और पात्र लोगों को योजनाओं से वंचित किया जा रहा है। देखते ही देखते हंगामा बढ़ गया और आक्रोशित भीड़ ने ग्राम प्रधान सुखदेव यादव और पंचायत सचिव रामरतन यादव को पंचायत भवन के अंदर ही बंधक बना लिया। सूचना मिलते ही बृजमनगंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि सचिव की तहरीर पर आठ नामजद और अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, बैठक में विकास कार्यों की प्राथमिकता और योजनाओं के चयन को लेकर लंबे समय से असंतोष था, जो मंगलवार को आक्रोश में बदल गया। पुलिस की मौजूदगी में माहौल शांत हुआ और देर शाम बैठक स्थगित कर दी गई।

यह भी पढ़ें : Maharajganj News : नहर से बरामद हुआ शव, शिनाख्त में जुटी कोतवाली थाने की पुलिस