अपराध

महराजगंज में तालिबानी सजा! मोबाइल चोरी के आरोप में नाबालिग को पेड़ से उल्टा लटकाया, वीडियो वायरल

 

घघरुआ खड़ेसर गांव का मामला — वायरल वीडियो पर पुलिस जांच में जुटी, थाना प्रभारी बोले- “बच्चा आदतन चोर, फिर भी सजा देना गलत”

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के घुघली थाना क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाला वीडियो सामने आया है। मोबाइल चोरी के आरोप में कुछ युवकों ने एक नाबालिग बच्चे को पेड़ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से सजा दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। वायरल वीडियो घुघली थाना क्षेत्र के घघरुआ खड़ेसर गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक नाबालिग बच्चे को पेड़ से उल्टा लटकाकर पूछताछ कर रहे हैं और उसे कथित तौर पर मोबाइल चोरी के शक में दंडित कर रहे हैं। घटना के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया और मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। वीडियो की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। घुघली थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि वह वर्तमान में एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिले पर आए हुए हैं, लेकिन घटना की जानकारी उन्हें मिल चुकी है। उन्होंने बताया — “जिस बच्चे को वीडियो में दिखाया गया है, वह गांव का आदतन चोर बताया जा रहा है। उसके ऊपर 20 से अधिक चोरी की घटनाओं का आरोप है। लोग उसकी उम्र का लिहाज करते हुए बार-बार माफ कर देते थे। फिर भी, इस तरह की तालिबानी सजा देना पूरी तरह गलत है। थाने पर लौटकर जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : 12 साल पुरानी मोहब्बत का अंजाम: असम की युवती ने महराजगंज में मचाया हंगामा, बोली- बैंक मैनेजर ने किया वादा-ए-इश्क से इंकार!