अपराध

घुघली में दिनदहाड़े बाइक की डिग्गी से डेढ़ लाख की चोरी से सनसनी, पुलिस चौकसी पर उठे सवाल

 

घटना की जांच में जुटी घुघली व कोठीभार पुलिस

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- घुघली नगर के व्यस्त सुभाष चौक पर मंगलवार दोपहर में बाइक की डिग्गी से डेढ़ लाख की चोरी ने सनसनी मचा दिया। पुलिस के चौकसी के दावे पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया। कोठीभार थाना क्षेत्र के बसडिला निवासी किशुन अपनी बहू मंजू के साथ घुघली स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से डेढ़ लाख रुपये निकालकर घर जा रहे थे। इसी दौरान सुभाष चौक पर उन्होंने अपनी बहू को लिट्टी-चना खिलाया और फिर सब्जी लेने चले गए। घर पहुंचकर जब बाइक की डिग्गी खोली तो रुपये गायब मिले। घटना का पता चलते ही किशुन अपनी बहू के साथ वापस सुभाष चौक पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पीड़ित के अनुसार बैंक से पैसे निकालने के बाद उन्होंने सिसवा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भराया और बन्नी ढाला के पास एक मेडिकल स्टोर से दवा भी खरीदी थी। आशंका जताई जा रही है कि चोर बैंक से ही उनका पीछा कर रहे थे और मौके का फायदा उठाकर रकम पार कर दी।सूचना पर घुघली और कोठीभार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अब बैंक, पेट्रोल पंप, चौराहे और आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। दिनदहाड़े बाजार के बीचोंबीच इस घटना ने क्षेत्र में चल रही पुलिस गश्त की प्रभावशीलता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में गश्त की कमी होती है और इसी का फायदा अपराधी उठा रहे हैं। लोगों में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी है। घुघुली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि घटना की जांच जारी है। पीड़ित की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी, सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है जल्द ही आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा

यह भी पढ़ें : 12 साल पुरानी मोहब्बत का अंजाम: असम की युवती ने महराजगंज में मचाया हंगामा, बोली- बैंक मैनेजर ने किया वादा-ए-इश्क से इंकार!