अपराध

Big Breaking : अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर और पुलिस में हुआ भुठभेड़ एक घायल दूसरा गिरफ्तार

 

नेपाल कनेक्शन का बड़ा खुलासा — चार चोरी की बाइक, तमंचा व कारतूस बरामद

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में तड़के सुबह पुलिस और अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह के बीच हुई भुठभेड़ ने पूरे जिले में हलचल मचा दी। नेपाल से जुड़े इस गैंग के दो शातिर अपराधियों में से एक गोली लगने से घायल हुआ, जबकि दूसरा मौके से दबोच लिया गया। पुलिस ने चार चोरी की मोटरसाइकिलों समेत हथियार व कारतूस बरामद किए हैं। कोतवाली थाना क्षेत्र के त्रिमोहानी घाट पर सोमवार सुबह लगभग चार बजे पुलिस और बाइक चोरी में लिप्त अंतरराष्ट्रीय गिरोह के बीच मुठभेड़ हो गई। एसओजी, स्वाट टीम, कोतवाली पुलिस और भिटौली थाने की संयुक्त टीम इलाके में सक्रिय चोर गिरोह की तलाश में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लग गई, जबकि दूसरा मौके पर ही पकड़ा गया। घायल आरोपी की पहचान आशीष निषाद (32 वर्ष), निवासी फैजाबाद के रूप में हुई है। वहीं दूसरा आरोपी दीना नाथ निषाद (28 वर्ष) नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है, जो लंबे समय से बाइक चोरी कर नेपाल में बेचने के धंधे में सक्रिय था। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी महराजगंज, गोरखपुर और संतकबीर नगर में बाइक चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहे हैं। मुठभेड़ के बाद मौके से चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। इसके अलावा एक अवैध 315 बोर का तमंचा, दो खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस भी पुलिस के कब्जे में आया है। घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरे आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस का दावा है कि गिरोह के नेपाल कनेक्शन और अन्य सहयोगियों के बारे में भी जल्द बड़े खुलासे किए जाएंगे। घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें : घुघली में दिनदहाड़े बाइक की डिग्गी से डेढ़ लाख की चोरी से सनसनी, पुलिस चौकसी पर उठे सवाल