झोपड़ी में लगी आग से बुज़ुर्ग की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप — दो हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी
पनियरा क्षेत्र के गांगी बाज़ार में संदिग्ध परिस्थितियों में 65 वर्षीय वृद्ध की जली हुई लाश मिली,
परिजनों ने पाटीदारों पर साजिशन आग लगाने का आरोप लगाया।
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: पनियरा थाना क्षेत्र के गांगी बाज़ार में बुधवार देर रात एक झोपड़ी में लगी आग ने 65 वर्षीय बुजुर्ग की जान ले ली। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। परिजनों ने इसे हादसा न मानते हुए हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पनियरा थाना क्षेत्र के गांगी बाज़ार में उस समय हड़कंप मच गया जब देर रात झोपड़ी में अचानक आग लगने की सूचना मिली। झोपड़ी में सो रहे 65 वर्षीय राजमन की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देख बचाव के प्रयास किए, लेकिन तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि बुज़ुर्ग को निकालना संभव नहीं हो पाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जले हुए शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना के बाद मृतक के परिजनों में रोष व्याप्त है। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह आग कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश है। परिजनों के मुताबिक उनके ही पाटीदारों ने विवाद के चलते झोपड़ी में आग लगाई, जिसमें बुजुर्ग की जान चली गई। पनियरा थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। प्रारंभिक जांच के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की वास्तविक वजह स्पष्ट होगी और उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में हुई इस मौत की तहकीकात में लगी है। वहीं गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : घुघली में दिनदहाड़े बाइक की डिग्गी से डेढ़ लाख की चोरी से सनसनी, पुलिस चौकसी पर उठे सवाल