अपराध

इंडो–नेपाल बॉर्डर पर फर्जी स्टैम्प के साथ पकड़ा गया कनाडाई नागरिक, सोनौली आव्रजन की बड़ी कार्रवाई

 

सोनौली आव्रजन कार्यालय की सतर्कता से पकड़ा गया युवक, ई-वीजा में गड़बड़ी और फर्जी डिपार्चर स्टैम्प से खुली पूरी पोल

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- भारत–नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा सोनौली पर आव्रजन अधिकारियों ने फर्जी दस्तावेजों के साथ यात्रा कर रहे एक भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। युवक ई-वीजा और दिल्ली एयरपोर्ट के नकली डिपार्चर स्टैम्प के सहारे नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।सोनौली स्थित आव्रजन कार्यालय पर सोमवार को अधिकारियों ने जांच के दौरान एक युवक को संदिग्ध पाकर उसके दस्तावेजों की गहन जांच की। पासपोर्ट की जांच में दिल्ली एयरपोर्ट का डिपार्चर स्टैम्प नकली पाया गया, जबकि ई-वीजा में भी कई विसंगतियां सामने आईं। इसके बाद अधिकारियों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, जिसकी पहचान पंजाब के मोहाली निवासी और वर्तमान में कनाडाई नागरिक विमल डांसि के रूप में हुई। पूछताछ में सामने आया कि वह नेपाल के रास्ते कनाडा जाने की तैयारी में था और इसी उद्देश्य से फर्जी स्टैम्प का उपयोग कर रहा था। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि फर्जी स्टैम्प कहां और किसके माध्यम से तैयार किया गया। अधिकारियों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई न होती तो युवक फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए सीमा पार कर चुका होता। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : Big Breaking : अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर और पुलिस में हुआ भुठभेड़ एक घायल दूसरा गिरफ्तार