अपराध

महराजगंज में बच्चों के विवाद ने ली बुजुर्ग की जान, आरोपी पर हत्या का केस दर्ज

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  जिले के पनियरा नगर पंचायत वार्ड नंबर 8, कृष्णा नगर सीतलपुर सैथवारी टोला में गुरुवार दोपहर बच्चों के खेल को लेकर हुए छोटे से विवाद ने बड़ी त्रासदी का रूप ले लिया। खेलते समय बच्चों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोप है कि आकाश पुत्र प्रमोद ने दशरथ के भतीजे अभिषेक पुत्र बिपत से मारपीट शुरू कर दी। हमले में अभिषेक के सिर पर गंभीर चोट आई। शोर सुनकर अभिषेक के दादा 68 वर्षीय रामबृक्ष बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन इसी दौरान आकाश ने हाथ में पहनी चूड़ीले से उनके सीने पर जोरदार प्रहार कर दिया। चोट लगते ही रामबृक्ष मौके पर गिर पड़े। परिजन उन्हें तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के पुत्र दशरथ ने थाने में तहरीर देकर आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष पनियरा राघवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए निगरानी बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें : जंगल में लकड़ी लेने गई महिला से जबरन दुष्कर्म, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी को दे रही दबिश