Maharajganj news : संदिग्ध मतांतरण की सूचना पर पुलिस का छापा, चार लोग हिरासत में, पूछताछ जारी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुअवा शुक्ल के पांडेय टोला में शुक्रवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब मतांतरण से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। सूचना थी कि गांव निवासी अंगद के आवास पर कुछ बाहरी लोगों का लगातार आना-जाना हो रहा है, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में शंका का माहौल बन गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार पहिया वाहन से कुछ लोग गांव पहुंचे थे। ग्रामीणों का कहना था कि ये लोग ईसाई समाज से जुड़े हो सकते हैं और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त हैं। सूचना मिलते ही पनियरा थाना पुलिस सक्रिय हुई और तत्काल मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस के घर में प्रवेश करते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई।जांच के दौरान पुलिस को मौके से ईसाई धर्म से संबंधित धार्मिक पुस्तकें तथा कुछ अन्य प्रचार-प्रसार से जुड़ी सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने सभी सामग्री को कब्जे में लेकर साक्ष्य के रूप में सुरक्षित कर लिया है, ताकि आगे विधिवत परीक्षण किया जा सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर मौजूद चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में मतांतरण से जुड़ी गतिविधियों के संकेत मिले हैं, हालांकि अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है। इस संबंध में पनियरा थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने बताया कि चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद गांव में पूरे दिन चर्चा का माहौल बना रहा।
यह भी पढ़ें : Maharajganj Crime : जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष: कुल्हाड़ी से वार कर युवक ने 55 वर्षीय व्यक्ति की कर दी हत्या