अपराध

नेपाल बॉर्डर पर दो पहचान पत्रों के साथ पकड़ी गई संदिग्ध महिला, जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे महराजगंज जिले में सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता दिखाते हुए एक संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया है। महिला नेपाल से भारत में प्रवेश कर रही थी, जिसे सीमा क्षेत्र में रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो अलग-अलग पहचान पत्र मिलने से मामला गंभीर हो गया है। पुलिस के अनुसार बरामद पहचान पत्रों में एक पर महिला का पता तिब्बत दर्शाया गया है, जबकि दूसरे पहचान पत्र में हिमाचल प्रदेश का पता दर्ज है। दो अलग-अलग पहचान सामने आने के बाद फर्जी दस्तावेजों और अवैध गतिविधियों की आशंका जताई जा रही है। इसी वजह से एलआईयू, इमिग्रेशन विभाग, एसएसबी सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से महिला से जुड़े सभी पहलुओं की जांच में जुट गई हैं।जांच के दौरान सबसे बड़ी चुनौती भाषा को लेकर सामने आई है। महिला न तो हिंदी समझ पा रही है और न ही अंग्रेजी, जिससे पुलिस की पूछताछ प्रभावित हो रही है। भाषा की समस्या के चलते महिला के भारत आने के उद्देश्य, यात्रा मार्ग और संभावित संपर्कों को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वाराणसी से ट्रांसलेटर बुलाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में नौतनवां थाना प्रभारी पुरुषोत्तम राव ने बताया कि “नेपाल से आ रही संदिग्ध महिला को हिरासत में लिया गया है। उसके पास से दो पहचान पत्र बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। भाषा की समस्या को देखते हुए ट्रांसलेटर बुलाया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।” फिलहाल महिला को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और सीमा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : गन्ने के खेत में संदिग्ध हालात में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका जांच में जुटी पुलिस