अपराध

सोहगीबरवा जंगल में किशोरी की संदिग्ध मौत, हत्या या जंगली जानवर का हमला? जांच में जुटी पुलिस

 

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद के सोहगीबरवा थाना क्षेत्र में जंगल से बरामद एक किशोरी के क्षत-विक्षत शव ने इलाके में सनसनी फैला दी है। लकड़ी बिनने गई 14 वर्षीय किशोरी की मौत हत्या है या जंगली जानवर के हमले का नतीजा, इस सवाल ने जांच को और जटिल बना दिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। सोहगीबरवा थाना क्षेत्र के निवासी उमेश चौधरी की 14 वर्षीय बेटी गुड्डी चौधरी शुक्रवार की शाम करीब तीन बजे अपनी बड़ी बहन के साथ जंगल में लकड़ी बिनने गई थी। इसी दौरान गुड्डी अचानक लापता हो गई। बड़ी बहन ने उसे काफी देर तक खोजने की कोशिश की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। मजबूरन वह शाम को घर लौट आई और परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद परिजन और ग्रामीण पूरी रात जंगल और आसपास के इलाकों में गुड्डी की तलाश करते रहे। शनिवार को कुछ ग्रामीणों ने जंगल में झाड़ियों के बीच एक किशोरी का क्षत-विक्षत शव देखा, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान गुड्डी चौधरी के रूप में की। शव की हालत देख ग्रामीणों में दहशत फैल गई। शरीर पर गहरे घाव और नोचे जाने जैसे निशान मिलने से हत्या और जंगली जानवर के हमले, दोनों आशंकाएं जताई जा रही हैं। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोहगीबरवा थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव कन्नौजिया ने बताया कि किशोरी की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह स्पष्ट नहीं है। हत्या या जंगली जानवर द्वारा नोचे जाने, दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

यह भी पढ़ें : गन्ने के खेत में संदिग्ध हालात में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका जांच में जुटी पुलिस