वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, साखू लकड़ी के साथ वाहन समेत दो गिरफ्तार
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- सोहगीबरवा वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत मधवलिया रेंज में वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए साखू लकड़ी से लदी एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। इस दौरान दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर वन विभाग की टीम ने जंगल क्षेत्र में घेराबंदी की। रात्रि के समय जंगल से अवैध रूप से काटी गई साखू लकड़ी को पिकअप वाहन पर लादकर तस्करी की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान वन कर्मियों ने मौके पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। वन विभाग द्वारा मौके से भारी मात्रा में साखू लकड़ी बरामद की गई है, जिसे संरक्षित वन क्षेत्र से अवैध रूप से काटा गया था। तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि यह गिरोह लंबे समय से वन क्षेत्र में सक्रिय था और पूर्व में भी इसी तरह की घटनाओं में इसके तार जुड़ चुके हैं। वन विभाग काफी समय से इस गिरोह पर नजर बनाए हुए था। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन संपदा की सुरक्षा के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और अवैध कटान व तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : महराजगंज में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया दारोगा, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप