Education

इंटर की परीक्षा में सोनिया गुप्ता व हाईस्कूल में अनामिका दिव्या व अभय सयुंक्त रुप से बने महराजगंज के टापर, मेरिट लिस्ट में सिसवा के RPIC का रहा दबदबा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने शीर्ष स्थान पर काबिज होकर परचम लहराया है।इंटर मे पं दीन दयाल इंटर कालेज की छात्रा सोनिया गुप्ता ने 96.40 प्रतिशत अंक हासिल कर उत्तरप्रदेश की सूची में छठवाँ स्थान, जनपद की मेरिट लिस्ट मे प्रथम स्थान हासिल किया। हाईस्कूल की परीक्षा में जेएलएन आईसी बरगाहपुर लेहड़ा की छात्रा अनामिका रामहर्ष इकां निचलौल की दिव्या व आरपीआई बीजापार के अभय नरायन ने 97प्रतिशत अंक अर्जित कर संयुक्त रुप से जनपद टाप किया। हाईस्कूल व इंटर दोनो के परीक्षा परिणाम में बालिकाओ ने शीर्ष स्थान हासिल किया। इंटर के रिजल्ट में जनपद के मेरिट में सरदार बल्लभ भाई पटेल इंका कसमरिया के छात्र ने 96.20प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे व आरपीआई बीजापार की तान्या शाही ने 95.80प्रतिशत अंक पाकर प्रदेश में 9 स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल के रिजल्ट मे जनपद के मेरिट मे आरपीआईसी बीजापार की सामिया परवीन 96.67प्रतिशत अंक पाकर दूसरे व जेएलएन आईसी बरगाहपुर लेहड़ा की अराधना व महाराणा प्रताट इंका महराजगंज के आशुतोष पटेल ने संयुक्त रूप मे तीसरा स्थान हासिल किया। इंटर व हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में जनपद की मेरिट लिस्ट मे टाप टेन मे रामप्यारे बीजापार सिसवा के सात सात बच्चों ने जगह बनाई।

सोनिया गुप्ता ने मण्डल में प्रथम तथा प्रदेश में छठा स्थान प्राप्त कर बढ़ाया विद्यालय का मान

माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 में  संस्था की छात्रा कु० सोनिया गुप्ता ने 96.4 % अंक प्राप्त कर  मण्डल स्तर पर प्रथम व प्रदेश स्तर पर छठा स्थान प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित किया है। सोनिया गुप्ता की इस उपलब्धि पर संस्था के संस्थापक विजय बहादुर सिंह, डायरेक्टर दुर्गेश सिंह, प्रधानाचार्य डॉ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह व शिक्षक आनंद प्रकाश राव, हिंदी प्रवक्ता जितेंन्द्र वर्मा ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें : वार्षिकोत्सव में पुरस्कृत हुए स्कूल के मेधावी छात्र,बीएसए बोले शिक्षको की मेहनत से परिषदीय स्कूल हासिल कर रहे उपलब्धि