Education

शिक्षक संकुल के सामूहिक त्याग पत्र से विभाग में खलबली,बीएसए ने बीईओ को बैठक कर समस्याओं का ब्यौरा उपलब्ध कराने का दिया निर्देश


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- गैर विभागीय कार्यो के बोझ तले दबे शिक्षक संकुलो के त्यागपत्र के सिलसिले से विभाग में खलबली मच गयी है।परतावल ,मिठौरा व सिसवा के बाद नौतनवा विकास खंड मे शिक्षक संकुल के सामूहिक त्यागपत्र से बेसिक शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है। सामूहिक त्यागपत्र पर जिला बेसिक अधिकारी समस्त बीइओ को पत्र जारी कर शिक्षक संकुलो के साथ बैठक कर समस्याओ को गम्भीरता से सुनने का निर्देश दिया गया है।बीएसए ने समस्त बीईओ को शिक्षक संकुल की समस्याओ को बिन्दुवार इंगित कर उपस्थित होने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में शिक्षिकाओ के रिलीविंग में सदर बीईओ ने दिखाई संवेदनहीनता,शिक्षक संगठन पदाधिकारियों से हुई तीखी बहस से गर्माया बीआरसी परिसर

Comments (0)

Leave a Comment

Related News