
महाराजगंज में मदरसे के तालिमी बंदोबस्त पर तालिमे इल्म की मुखालिफत,वीडियो वायरल
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मदरसे की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है। इसी के तहत पिछले साल सर्वे करवाया गया था। जिससे इन मदरसों में बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सके।वहीं आज बुधवार को सुबह श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार के मदरसा इस्लामियां अहले सुन्नत फतेह उलूम के छात्रों का एक वीडियो वायरल हो रहा है।इस वायरल वीडियो में मदरसा में पढ़ने वाले छात्रों के द्वारा मदरसे की शिक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। छात्रों का आरोप है कि मदरसे में जो शिक्षक बढिया पढ़ाते है उनको हटा कर नए शिक्षक का नियुक्ति कर दिया गया है,जिन्हें अपना नाम तक नहीं लिखने आता।मदरसे के छात्र मदरसे से निकलकर नारेबाजी करते हुए घर के लिए रवाना हो गए और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह मदरसा में पढ़ने वाले छात्र मदरसे में बेहतर शिक्षा न होने को लेकर मदरसे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जा रहे हैं ।
यह भी पढ़ें : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में शिक्षिकाओ के रिलीविंग में सदर बीईओ ने दिखाई संवेदनहीनता,शिक्षक संगठन पदाधिकारियों से हुई तीखी बहस से गर्माया बीआरसी परिसर
Comments (0)
Leave a Comment