अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में शिक्षिकाओ के रिलीविंग में सदर बीईओ ने दिखाई संवेदनहीनता,शिक्षक संगठन पदाधिकारियों से हुई तीखी बहस से गर्माया बीआरसी परिसर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- अपने कड़क व मनमाने अंदाजे को लेकर चर्चित सदर बीईओ व शिक्षक संगठन बीआरसी मे अंतर्जनपदीय स्थानांतरण मे महिला शिक्षिकाओ के रिलीविंग के दौरान तनातनी हो गयी।गर्मा गरम बहसबाजी के बीच बीआरसी मे अफरा तफरी का माहौल बन गया।आरोप है कि 69000 भर्ती के अंतर्गत नियुक्त शिक्षकों के अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सदर की लापरवाही से देर शाम तक बीआरसी से शिक्षकों /शिक्षिकाओ को रिलीव नही किया जा सका ।शिक्षिकाओं के शिकायत पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सदर ब्लॉक के अध्यक्ष बैजनाथ सिंह और मंत्री अखिलेश पाठक देर शाम बी आर सी सदर पर पहुंच कर शिक्षिकाओं को रिलीव कराया ।इस दौरान शिक्षक प्रतिनिधियों की बीईओ से गरमा गरम बहस हो गई ।अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि बीमार और छोटे बच्चों वाली महिलाओं को देर रात तक परेशान करने की नियति से रिलीव नहीं करना गलत है ।प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षक हित के लिए हमेशा संघर्ष किया है और शिक्षकों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । शिक्षक प्रतिनिधियों के कड़े तेवर के बाद बीईओ सदर हेमंत कुमार मिश्र को 5 मिनट के अंदर शेष शिक्षिकाओं को तुरंत रिलीव करना पड़ा ।जिन शिक्षिकाओं का मेडिकल या अन्य अवकाश था उन्हे खंड शिक्षा अधिकारी सदर हेमंत कुमार मिश्र द्वारा रिलीव करने में आनाकानी की जा रही थी । सदर ब्लॉक के मंत्री अखिलेश पाठक ने कहा कि शिक्षिकाओं का स्थानांतरण सचिव बेसिक शिक्षा के आदेश से हुआ है ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षिकाओं को बहुत अच्छे से रिलीव किया जा रहा है लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी सदर द्वारा शासन की मंशा के अनुसार स्थानांतरित शिक्षिकाओं को परेशान किया जा रहा है जिसे बर्दास्त नही किया जायेगा।यहा बता दें कि शिक्षक संगठन ने इसके पूर्व सदर बीईओ पर शिक्षको से अभद्र भाषा व नियमो के विपरित कार्य करने का गम्भीर आरोप लगाया था बावजूद इसके बीईओ ने संगठन के आपत्ति को दरकिनार करने का मामला सामने आया है।रिलीव होने वाली शिक्षिकाओं में रोली अग्रहरि ,रूपल जायसवाल,अंकिता सिंह,सरिता पाल,मंजू , जया सिंह,सुधा यादव आदि थीं। इस अवसर पर अमरेंद्र प्रताप सिंह,कृष्णदेव,संजय वर्मा,सत्यप्रकाश त्रिपाठी सहित कई शिक्षक मौजूद रहे ।
यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को लेकर नगर के विद्यालय में चार दिन की छुट्टी, देखें आदेश