Education

बिग ब्रेकिंग :जनपद में सभी बोर्ड्स के पूर्व प्राथमिक से कक्षा 12 तक के विद्यालयों में दो और तीन जनवरी को छुट्टी घोषित


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को सोमवार से 3 जनवरी तक बंद कर दिया है। अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अगर कोई स्कूल खुला हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त करवाई की जायेगी। इसके पूर्व भीषण ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 30दिसम्बर को कक्षा आठ तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था। ठंड व कोहरे के बीच जिला प्रशासन ने कक्षा 12तक के विद्यालयों में भी दो दिन तक अवकाश घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : फर्जी दस्तावेजों से नौकरी करने वाला शिक्षक बर्खास्त